BCECE BOARDBihar ITI

Bihar ITI 2023 Total Seat बिहार आईटीआई में कितना सीट है ? bihar iti total seat 2023 district wise pdf download

Bihar ITI 2023 : दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताएंगे कि बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 में टोटल कितना सीट है आपको सभी जिले की सरकारी कॉलेज में कौन से ट्रेड में कितना सीट है पूरी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी अगर आप लोग Bihar ITI  में नामांकन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा प्रत्येक वर्ष बिहार आईटीआई के सभी सरकारी कॉलेज में नामांकन के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए Bihar ITI Entrance Exam का आयोजित करता है प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं सभी Govt ITI College में नामांकन ले सकते हैं जिसमें बहुत कम फीस में 2 साल या 1 साल का आईटीआई कोर्स कर सकते हैं इसके लिए सरकार के द्वारा सभी कॉलेज में सीट सीमित कर दी गई है यहां पर पूरी जानकारी दिया हुआ है कि किस कॉलेज में कितना सीट और किस ट्रेड के लिए उपलब्ध है।

बिहार आईटीआई में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ?

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न सामान्य विज्ञान में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से 50 प्रश्न तथा गणित से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है और कुल 300 मार्क्स का परीक्षा होता है और इसी के आधार पर बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के द्वारा विद्यार्थियों का रैंक का निर्धारण होता है और रैंक के आधार पर ही विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज में नामांकन दिया जाता है।

 Subject  No of Question Marks
सामान्य ज्ञान 50100
सामान्य विज्ञान50100
गणित50100
 Total 150 300

Note : गलत उत्तर देने पर अंक की कटौती नहीं की जाएगी –

बिहार आईटीआई में आरक्षित सीटें कितना है ?

बिहार सरकार के द्वारा बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में कुछ सीटें आरक्षित की गई है जो नीचे विस्तारपूर्वक दिया गया है कि किसके लिए कितना सीटों का आरक्षण बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के द्वारा किया गया है।

 S.Nकोटीआरक्षित सीटें
 1अनुसूचित जाति /SC 16 %
 2अनुसूचित जनजाति/ST 1 %
 3अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ EBC 18 %
 4आरक्षित वर्ग की महिलाएं/RCG 3 %
 5आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ EWS 10%
 6 पिछड़ा वर्ग / BC 12%

बिहार में कितना सरकारी आईटीआई कॉलेज है ?

बिहार के लगभग सभी जिलों में कुल सरकारी आईटीआई मिलाकर 111 आईटीआई कॉलेज है इसके अलावा बिहार के कई जिलों में महिला आईटीआई अलग से है जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है आप लोग देख सकते हैं कि टोटल कितना Govt आईटीआई कॉलेज पूरे बिहार में हैं।

बिहार आईटीआई में टोटल कितना सीट है ?

बिहार आईटीआई में 28229 सीटें हैं जिसमें से 10219 जनरल सीट है तथा 4058 SC कैटेगरी का सीट है 294 ST का सीट है  4583 EBC कैटेगरी का सीट है 3047 BC कैटेगरी का सीट है 795 RCG कैटेगरी का सीट है 2571 EWS कैटेगरी का सीट है इसके अलावा 1341 SMQ और 1321 DQ कैटेगरी का सीट है।नीचे पीडीएफ का लिंक दिया गया है जिस लिंक पर क्लिक करके आप लोग बिहार के सभी सरकारी आईटीआई में प्रत्येक ब्रांच में कितना सीट है और किस कैटेगरी के लिए आरक्षित किया गया है पूरा डिटेल नीचे दिए गए पीडीएस से आप लोग प्राप्त कर सकते हैं तो नीचे दिया गया पीडीएफ को क्लिक करके अवश्य डाउनलोड करें वहां पर पूरा डिटेल आप लोग विस्तार पूर्वक देख सकते हैं।

 S.N Category Total Seat 
 1 GEN10219
 2 SC4058
 3 ST294
 4 EBC4583
 5 BC3047
 6 RCG795
 7 EWS2571
 8 SMQ1341
 9 DQ1321
 Download PDF  Total Seat Bihar ITI 2023

[pdf-embedder url=”https://exambit.in/wp-content/uploads/2023/04/PROS_ITICAT22.pdf”]

बिहार आईटीआई में टोटल कितना सीट है इसका पूरा पीडीएफ यहां पर दिया गया है अगर आप लोग ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करते हैं तो उस पीडीएफ में आपको सभी जिले की जितने भी  Govt ITI College है और जितने भी Trade है इसके पूरा डिटेल उसमें दिया गया है और बताया गया है कि किस डेट में कितना सीट है और किस कैटेगरी के लिए आरक्षित है पूरी जानकारी आप लोग उस पीडीएफ में प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button